कोटद्वार: नगर आयुक्त ने सड़क पर कूड़ा डालने वालों से वसूला दस हजार का जुर्माना,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बीती रात शहर में औचक निरीक्षण के दौरान सड़क पर कूड़ा डालने वालों से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। नगर निगम कोटद्वार द्वारा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोटद्वार नगर को गारवेज फ्री सिटी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर न हों, इसके लिए नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में भी कूड़ा संकलन प्राथमिक स्तर पर करने के लिए सुबह-शाम की पारियों में कूड़ा वाहनों का संचालन डोर-टू-डोर किया जा रहा है ताकि शहर की आबो-हवा स्वच्छ बनी रहे। बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसके बावजूद भी कूड़ा खुले में फैंका जा रहा है, ऐसे व्यक्तियों पर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा रात्रि को निगम की टीम के साथ औचक निरीक्षण के दौरान गोखले मार्ग पर गयास राम द्वारा गन्ने की खोई डालते वक्त और देवी रोड पर मिठास होटल द्वारा कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर संबंधितों के विरुद्ध ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने पर दंड स्वरूप पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न डालकर डोर-टू-डोर आने वाले कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा डालें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी संभ्रांत नागरिक नगर में स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें।