अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेटी सतपुली में योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ,,,।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेटी सतपुली में योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ,,,।
Spread the love

सतपुली/पौड़ी गढ़वाल *** अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेटी निकट सतपुली में योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में योग शिक्षक के रूप में जाने-माने योग्य शिक्षक रणवीर सिंह रावत के द्वारा योग विद्या के विभिन्न आसनों सहित योग के बारे में योग क्या है, और स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क बनाए रखने के लिए क्यों जरूरी है इस पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के संचालक ठाकुर सुंदर सिंह चौहान की पुत्रवधुएं बड़ी बहू श्रीमती नीतिका चौहान और छोटी बहू श्रीमती नीलम चौहान ने भी अपने पूज्य ससुर के द्वारा जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य हैं ,उनको आगे बढाते हुए उनसे प्रेरणा लेकर समाज की सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने का इस अवसर पर संकल्प लिया ,और कहा कि वह भी अपने पूज्य ससुर के पद चिन्हों पर चलकर समाज में जरूरतमंदों की सेवा कर रही है और इस पवित्र कार्य को आगे बढ़ाएंगे उन्होंने योग पर कहा कि योग के माध्यम से समाज को बेहतर रूप में जोड़ने का अच्छा अवसर मिलता है। नीतिका चौहान और श्रीमती नीलम चौहान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामना दी और सभी काआवाहन किया कि, मानवता की सेवा हेतु सभी लोग मिलजुल कर इस महान संदेश ऋषि मुनियों की विद्या को समाज में लोगों को शिक्षित करते हुए शांति सद्भाव और स्वस्थ मानव समाज के निर्माण में योगदान देंगे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *