चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसियों के संचालक व एजेंटों की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,,,।
फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 08 और विकासनगर कोतवाली मैं 01 और अभियोग हुए दर्ज *
फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक कोतवाली ऋषिकेश/कोतवाली विकासनगर में 35 अभियोग किये गये हैं पंजीकृत।
अलग-अलग राज्यो से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिले फर्जी, संबंधित ट्रैवल एजेंसीज/ ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध दर्ज किए गए अभियोग
ऋषिकेश व विकासनगर में चेकिंग सेंटरों में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान मिले फर्जी रजिस्ट्रेशन।
ऋषिकेश/देहरादून/उत्तराखंड *** ऋषिकेश क्षेत्र व विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सख़्ती से चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनाँक 25/05/2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश/ कोतवाली/विकासनगर कोतवाली में 09 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।
ऋषिकेश में पंजीकृत अभियोग
1- गुजराज से आये 04 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, xplore Rahein pvt.itd के एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री भौमिक मुलजीभाई जोगी पुत्री मुलजीभाई जोगी निवासी-बी0-11 लाभार्थ सोसायटी घरती टेनामाईंट के सामने टी0बी0 नगर अहमदाबाद गुजरात की तहरीर पर xplore Rahein pvt.itd एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा ।
2- महराष्ट्र से आये 09 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, महराष्ट्र के एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी प्रवीण महेश वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी -103.रामनगर कालोनी जालना , जालना महराष्ट्र की तहरीर पर महराष्ट्र ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
3- छत्तीसगढ़ से आये 08 सदस्यीय यात्री दल को ट्रांजित कैम्प मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर मध्य प्रदेश एजेंट द्वारा धोखाधडी करना, वादी योगेश सिह पुत्र राम लाल गेतरा निवासी गतरा कालोनी केटका सुरजपुर छत्तीसगढ़ की तहरीर पर मध्य प्रदेश के एजेन्ट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा। चन्द घन्टे में पुलिस ने किया एजेन्ट को गिरफ्तार ।
4- नासिक महराष्ट्र से आये 17 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, देहरादून के लोकल एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी बाडु पंडलिक चौधरी पुत्र पुंडलिक मुरलीधर चौधरी निवासी -मु. पो. तलेगांव ता.इगतपुरी जि.नासिक महाराष्ट्र की तहरीर पर देहरादून के लोकस एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
5- पुणे महराष्ट्र से आये 17 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, SKYHIKE.IN ट्रेवल्स एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी उमेश द्विवेदी पुत्र चन्द्रशेर द्विवेदी निवासी -IRSIL 204, मगरपट्टा सिटी,पुणे महाराष्ट्र की तहरीर पर SKYHIKE.IN ट्रेवल्स एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा ।
6- इन्दौर मध्य प्रदेश से आये 19 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हर्ष ट्रेवल्स देवास मध्य प्रदेश के मालिक के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन,वादी सुरेश चन्द्र चौधरी पुत्र देवचंद चौधरी निवासी गुरान तहसील सावेर जिला इन्दौर मध्य प्रदेश की तहरीर पर हर्ष ट्रेवल्स देवास मध्य प्रदेश के मालिक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा ।
7- रोहिणी दिल्ली से आये 05 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, साईबर कैफे के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी मोहित शर्मा पुत्र रामहरी शर्मा निवासी नि0 बी- 82 विजय विहार रोहिणी दिल्ली की तहरीर पर साईबर कैफे के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा ।
8- पुणे महाराष्ट्र से आये 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, लोकल एजेन्ट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री स्वप्निल शरदराव शिंदे पुत्र शरद राव शिंदे निवासी मु0पो0 वडगांव निबाठकर ता0 बारामती जिला पुणे महाराष्ट्र की तहरीर पर लोकल एजेन्ट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुक़दमा
विकासनगर में पंजीकृत अभियोग
9. राजकुमार शाह पुत्र स्व0 रामीतार निवासी I-434 स्टार गैलेक्सी थाना वेशु जिला सूरत गुजरात ने उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बावत वादी तथा उसके सहयोगी कुल 18 व्यक्ति सूरत गुजरात के द्वारा चारधाम यात्रा के लिए शिव शक्ति ट्रैवल्स अहमदाबाद का रजिस्ट्राशन कराना शिव शक्ति ट्रैवल्स अहमदाबाद के द्वारा हरिद्वार स्थित साहिला भाटिया नामक व्यक्ति से चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेसन करना तथा साहिला के द्वारा राजकुमार उपरोक्त व उनके सहयोगियो के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया रजिस्ट्रेशन से चारधाम यात्रा कराने विषयक लाकर दाखिल किया साहिल निवासी हरिद्वार आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।