4 मार्च को शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का आयोजन,,,।
पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय से आगामी 4 मार्च को शक्ति वंदन मैराथन दौड़ – Run For Woman Empowerment के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, खेल विभाग, होमगार्ड और प्रांतीय रक्षक दल को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों की महिला कार्मिकों को शक्ति वंदन मैराथन दौड़ में शामिल करवाएं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस दौरान एक एंबुलेंस की तैनाती करने और यातायात पुलिस को यातायात के प्रबंधन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान यह भी कहा कि शक्ति वंदन मैराथन दौड़ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ लोकतंत्र के पर्व मतदाता जागरूकता का भी प्रचार- प्रचार करवाएं।
शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का आयोजन दिनांक 4 मार्च को प्रातः 9:30 बजे से स्व. जनरल बिपिन रावत पार्क से बुआखाल रोड होते हुए वापस एसएसबी कैंप कार्यालय तक कुल 2 किलोमीटर की दूरी में किया जाएगा।
इस दौड़ में पुलिस विभाग, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल और खेल विभाग की महिलाएं शामिल होगी।
इस दौरान पुलिस विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड और खेल विभाग के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।