सतपुली: समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने रामनवमी के पावन पर्व पर भण्डारे का किया आयोजन,,,।

सतपुली: समाजसेवी  ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने रामनवमी के पावन पर्व पर भण्डारे का किया आयोजन,,,।
Spread the love

सतपुली/पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** सतपुली नगर के प्रसिद्ध उद्यमी समाजसेवी कर्मयोगी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी जैसे महामानव को आज हर कोई जानता है विशाल हिर्दय के ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी जितना कार्य जरूरमंदो की भलाई के निमित करते हैं उतनी ही अगाध आस्था उनकी ईश्वर के चरणों मे है भगवान शिव के दंगलेश्वर मंदिर में नियत पर्व पर विशाल भण्डारे का आयोजन उनके द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।

9 दिनों तक विधि विधान के साथ के साथ हुई पूजा अर्चनाइसके अतिरिक्त रामनवमी के अवसर पर उनके आवास पर 9 दिनों तक विधि विधान के साथ चैत्र मास के नवरात्रों में पूजा अर्चना होती है तदोपरान्त रामनवमी के पावन पवित्र दिन पर विशाल भण्डारे का आयोजन ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें सकड़ों की संख्या में लोग पवित्र भण्डारे को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं।
चैत्र मास के पावन दिवसों नवरात्रो में धर्मज्ञ विद्वान ब्राह्मणों पण्डित सरिता नन्दन डुकलान, पण्डित प्रयाग दत्त गैरोला,और पण्डित विकास पोखरियाल द्वारा धार्मिक विधि विधान से कथा पूजन किया जाता है। ईश्वर पर अगाध आस्था रखने वाले समाजसेवी उदार हिर्दय ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी द्वारा हजारों लोगों की मदद की गई है। कहते है दरिद्र में नारायण स्वरूप इसी भाव को स्वीकार करते हुए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी मानवहित समाजहित के साथ ही मां भगवती आदिशक्ति देवी माता के भी अनन्य भक्त हैं।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.