रुद्रप्रयाग: एल.एन.टी. कुण्ड बैराज में कार्य कर रहे लगभग 18 श्रमिकों के बहने की सूचना,,,।

रुद्रप्रयाग: एल.एन.टी. कुण्ड बैराज में कार्य कर रहे लगभग 18 श्रमिकों के बहने की सूचना,,,।
Spread the love
  रुद्रप्रयाग/उत्तराखंड ***    जिला आपत कालीन परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग को प्रातः पूर्वाह्न 10ः15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एल0एन0टी0 कुण्ड बैराज में अचानक अत्यधिक पानी का रिसाव होने के कारण बैराज में कार्य कर रहे लगभग 09 से 18 श्रमिकों के बहने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद स्तरीय आई0आर0एस0 टीम को अवगत कराया गया एवं राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा समय 11ः40 बजे 01 घायल श्रमिक को नदी से निकालने के उपरांत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भेज दिया गया। थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि द्वारा अवगत कराया गया कि समय 11ः43 बजे रेस्क्यू टीम द्वारा 03 घायलो को नदी से निकालने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्यमुनि भेज दिया गया। प्रभारी अगस्त्यमुनि द्वारा अवगत कराया गया कि गिवाली गांव के समीप समय 12ः08 बजे रेस्क्यू टीम द्वारा 03 घायलों को नदी से निकालने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि उपचार हेतु भेजा गया।
    उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि जनपद में किसी भी दैवीय आपदा के दृष्टिगत आई0आर0एस टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यह मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम किया गया। उन्होने कहा कि इस तरह के मॉक ड्रिल कार्यक्रम से यह जानकारी प्राप्त हो जाती है कि घटना स्थल तक कम से कम समय में पहुच कर राहत एवं बचाव कार्य किये जा सके तथा उपलब्ध उपकरणों के संचालन की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
        मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशीष रावत, अग्निशमन अधिकारी गिरीश चन्द, तहसीलदार बसुकेदार राम किशोर ध्यानी, थानाध्यक्ष रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी,  स्वास्थ्य विभाग, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं आईआरएस टीम के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।  

                                                                                                        

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *