पौड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से आमजन को “Uttarakhand Police App” में Gaura Shakti Module के सम्बन्ध दी जा रही जानकारी,,,।

पौड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से आमजन को “Uttarakhand Police App” में Gaura Shakti Module के सम्बन्ध दी जा रही जानकारी,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत “Uttarakhand Police App” में Gaura Shakti Module के सम्बन्ध में आमजनमानस को उक्त एप की जानकारी एवं प्रचार प्रसार कर महिलाओं एवं युवतियों का Gaura Shakti Module के अन्तर्गत Self Registration कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में

🔷 कोटद्वार पुलिस द्वारा कण्वाश्रम मेले एवं सतपुली पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रीठाखाल एकेश्वर सतपुली परिसर में आयोजित शिविर में स्टॉल लगाकर निम्न कार्यवाहीयाँ की गयीः-

🔷 “Uttarakhand Police App” में Gaura Shakti Module के सम्बन्ध में आमजनमानस को उक्त एप की जानकारी देते हुये प्रचार-प्रसार कर उपस्थित महिलाओं और युवतियों को “Uttarakhand Police App” डाउनलोड करा कर एप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुये अपने मोबाईल से ही घर बैठे लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।

🔷 उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध Gaura Shakti Module व 🆘 बटन की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं व युवतियों का Gaura Shakti Module में Self Registration कराया गया।

अपीलः-

समस्त महिलाओं एवं युवतियों से अपील है कि, यह एप महिलाओं हेतु लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगा, अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत अपने स्मार्टफोन में गौरा शक्ति एप को जरूर डाउनलोड करें तथा खुद को सुरक्षित रखें।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *