श्रीनगर शहर में बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को किराए के कमरे ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,,,।

श्रीनगर गढ़वाल *** शहर में बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को किराए के कमरे ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने ग्रहम (जीएचआरएएचएएम) नाम से एप बनाया है, इस एप की मदद से छात्र छात्राएं घर बैठे मकान मालिकों से संपर्क कर सकते हैं। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, समाजसेवी अनिल स्वामी और बाजार चौकी इंचार्ज दीपक तिवाड़ी ने एप को लांच किया, छात्र तुषार नेगी, समरवीर और वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एप में मकान मालिक को रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसमें कुछ सामान्य जानकारी और कमरों की फोटो अपलोड करनी होगी, किरायेदार को कोई कमरा पसंद आता है, तो वह सीधा मकान मालिक से संपर्क कर सकता है, प्रयास किया जा रहा है कि एप के माध्यम से पुलिस वेरिफिकेशन का काम भी हो जाए, इस अवसर पर नपा सभासद अनूप बहुगुणा, विनीत पोस्ती व विनोद मैठाणी, शिवानी पांडेय और देवकांत आदि मौजूद थे, संचालन अंकित उछोली ने किया,,,।