कोटद्वार झंडीचौड़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी गई,,,।


कोटद्वार गढ़वाल *** प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के एक गोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत लक्ष्मपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 38 उत्तरी झंडीचौड के पार्षद अमित नेगी की अध्यक्षता में हुई जिसमें ब्लॉक दुगड्डा प्रभारी ओमनाथ इंश्योरेंस कंपनी के प्रभारी छोटेलाल ने बीमा के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक दुगड्डा के किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष व वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यदि किसान बीमा करता है तो किसान अपनी फसल को सुरक्षा प्रधान मिलती है, जिसमें फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक यदि कोई दैवीय आपदा आती है तो उसमें किसान को नुकसान का पूरा मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी देती है किसान को मामूली सा प्रीमियम जमा करना होता है शेष पैसा इंश्योरेंस कंपनी को सरकार द्वारा किसानों की तरफ से इंश्योरेंस कंपनी को जमा किया जाता है, जिसमें ओलावृष्टि भूस्खलन जल जलभराव बादल फटने से आकाशीय बिजली गिरने से आग लग जाने के कारण आदि अनेक जो आपदा के अंतर्गत आती हैं उससे किसान को अपनी फसल का सुरक्षा मिलती है, इसलिए क्षेत्र के सभी किसान भाई बहनों से निवेदन है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराएं इससे किसानों को फायदा ही होगा इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी विकास सैनी जगत सिंह सॉन्ग कोऑपरेटिव बैंक भीम सिंह पुर के डायरेक्टर गोविंद सिंह आत्मा योजना के बीटीएम शशि मोहन बिंजोला धर्मचंद लक्ष्मी देवी मुन्नी देवी भुवनेश सिंह आदि बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित थे