पर्यावरण संरक्षण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी न होकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए,,,।

पर्यावरण संरक्षण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी न होकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** शाश्वतम्, प्रकृति-मानव-सङ्गतम्, के भाव के साथ आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग
भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें हेरिटेज एकेडमी स्कॉलर्स एकेडमी मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर राजकीय इंटर कॉलेज नवयुग पब्लिक स्कूल वीणा विद्या मंदिर कॉन्वेंट शांति बल्लभ व पीजी कॉलेज कोटद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली डॉ डी एम शर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद गौरैया एवं गिद्ध संरक्षक एवं शिक्षक दिनेश कुकरेती कार्यक्रम संरक्षक मेहरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, निर्णायक मंडल में हिंदी विभागाध्यक्ष पीजी कॉलेज कोटद्वार शोभा रावत व मे.सि.क. स.वि.म.इ.क कोटद्वार विद्या मंदिर के हिंदी के प्रवक्ता श्री अरुण परंदियाल राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के संस्कृत के अध्यापक कुलदीप मेंदोला जी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में जूनियर स्तर में तृतीय स्थान अंजनी धस्माना नवयुग पब्लिक स्कूल एवं द्वितीय स्थान आस्था खंतवाल कॉन्वेंट स्कूल तथा प्रथम स्थान रिया कोटनाला हेरिटेज एकेडमी ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान मनदीप रावत द्वितीय स्थान साक्षी तथा प्रथम स्थान मुस्कान जदली पीजी कॉलेज कोटद्वार ने प्राप्त किया।
इस सफल कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, कार्यक्रम संयोजक :देवाशीष रावत, सचिव ईशा बिष्ट, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी ,मीडिया प्रभारी शुभम सुयाल ,रितिक रावत स्वयंसेवी शालिनी नेगी ,प्राची आशुतोष आशीष रावत अंकित थपलियाल दीप नारायण, साक्षी सिंधी, रुपेश पंत अविनाश, ममता डबराल, शालिनी कुलाश्री, पंकज असवाल रचना असवाल ,योगेश तिवारी, नैंसी रावत, ईशा चौधरी अंकित डोबरियाल, दीपक मेंदोला ,आदि मौजूद रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *