कोटद्वार की छात्रा वैष्णवी और अनुराधा ने तीरंदाजी में जीते पदक, लखनऊ में हुई चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक पर जमाया कब्जा,,,।

कोटद्वार की छात्रा वैष्णवी और अनुराधा ने तीरंदाजी में जीते पदक, लखनऊ में हुई चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक पर जमाया कब्जा,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/लखनऊ *** यूपी के लखनऊ में 14 अक्तूबर को दो-दिवसीय नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें सीआईएससी की अंडर .17 नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कोटद्वार की खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

प्रतियोगिता में वैष्णवी पांथरी ने स्वर्ण और अनुराधा भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता। राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम के प्रभारी और आर्चरी कोच संदीप डुकलान ने बताया कि कुंभीचौड़ निवासी वैष्णवी पांथरी ने 50 मीटर एकल स्पर्धा में सर्वाधिक 614 स्कोर जबकि बालासौड़ निवासी अनुराधा भारद्वाज ने 367 स्कोर प्राप्त किए। वैष्णवी के पिता देवेंद्र पांथरी सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता ज्योत्सना पांथरी गृहणी हैं। इसी तरह अनुराधा के माता अंजू भारद्वाज गृहणी हैं। सेंट जोसफ कार्बेट स्कूल के प्रबंधक फादर जोस अलुक्कल और प्रधानाचार्य सिस्टर प्रदीपा और मदरलैंड एकेडमी के प्रधानाचार्य सुनील कोटनाला ने दोनों छात्राओं की सफलता और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *