कोटद्वार: ब्लूमिंग वेल स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्काउट ध्वज फहराकर किया,,,।

कोटद्वार: ब्लूमिंग वेल स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्काउट ध्वज फहराकर किया,,,।
Spread the love
  • कोटद्वार गढ़वाल *** कोटद्वार के अंतर्गत ब्लूमिंग वेल स्कूल में 6 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं के नैतिक उत्थान व अनुशासन के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत जरूरी है।
  • स्कूल में आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस बीच स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए| स्कूल प्रबंधन द्वारा स्काउट स्कार्फ पहनाकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया| स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि छह दिवसीय शिविर के दौरान कक्षा 6 से 10 तक के 470 छात्र-छात्राएं स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण लेंगे| इस दौरान बच्चों को प्रार्थना, स्काउट, गीत, गांठ बांधना, टेंट लगाना, एडवेंचर सहित अन्य कार्यकलाप सिखाए जायेंगे इसके साथ ही ध्वज सेल्यूट करना, मार्च पास्ट, टोलियों का विभाजन, कलर पार्टी, नियम प्रतिज्ञा, नियम प्रतिनियम आदि कार्य सिखाए जाएंगे। कैंप में अनुशासन, देश प्रेम की भावना, मिलजुलकर कार्य करना तथा हर संकट के लिए हमेशा तैयार रहने के गुर भी बताए जायेंगे।
  • इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया कि इस प्रशिक्षण से हम छात्र-छात्राओं को एक सच्चा व सफल नागरिक बना सकते हैं कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं के नैतिक उत्थान व अनुशासन के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी हो गया है। उन्होंने स्काउट्स गाइड्स द्वारा बच्चों के चारित्रिक, नैतिक, शारीरिक विकास एवं देशभक्ति की भावना भरने वाले उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।स्काउट एवं गाइड शिक्षा को स्कूल का अनिवार्य अंग बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिया जाना भी जरुरी है| संस्कार और अनुशासन जीवन का अहम हिस्सा है माता -पिता और गुरु संस्कार के सृजन कर्ता है। यही तीनों मिलकर संसार के दिशा और दशा तय करते हैं|
  • उन्होंने छात्र छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने को कहा।
  • इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुभाष चतुर्वेदी, निदेशक कुमुद चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रेखा गौड़, सुनीता कोटनाला, प्रीति कुलाश्री, संगीता सुंदरयाल ,मीनू डोबरियाल, बीना रावत, अनिल बहुगुणा, कुलदीप अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *